Friday, 11 March 2016

प्रेम के दो विभाग है- सकाम और निष्काम।

🌹गुरूजी प्रेम क्या है? प्रेम मैत्री, करुणा, श्रद्धा आदि से अलग कैसे है?

उत्तर--प्रेम के दो विभाग है- सकाम और निष्काम।

मैत्री, करुणा और श्रद्धा के साथ जब प्रेम को जोड़ा जाता है तो वह निष्काम प्रेम है। अतः निर्मल प्रेम है।

परंतु जो प्रेम कामवासना के साथ जुड़ता है वह सकाम प्रेम है। अतः मैला प्रेम है।

🌸जहाँ बदले में कुछ पाने की भावना होती है, वह सकाम प्रेम अपनी निर्मलता खो देता है।

परंतु जहाँ बदले में कुछ पाने की कामना नही होती, वह निष्काम होने के कारण निर्मल प्रेम होता है, वैसे ही जैसे की निष्काम भक्ति निर्मल होती है और सकाम होते ही अपनी निर्मलता खो देती है।

No comments:

Post a Comment